Wednesday 13 February 2013

Valentine Day

चारो तरफ Valentine week कि धूम है। अंग्रजों द्वारा शुरू किया गया यह बढ़ा अदभूत त्योहार है।
और इसमें कोई बुराई भी नहीं है, क्योकि आखिर इस दुनिया मैं प्रेम ही तो सबसे बढ़ कर है। कबीरदासजी ने भी कहा था कि "ढाई आखर प्रेम का पढे सो पंडित होय"। दुनिया के सभी धर्मो में भी यही बताया गया है कि हमको सभी जीवों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और अपने दुश्मन तक से प्रेम करना चाहिए।

पर बाज़ार कि ताकतों ने इस तारीख को एक नया रंग दे दिया है। इस week में अब cards, flowers और हजारों तरह के gifts बिकतें। करोड़ो sms, फोन काल्स, facebook status, tweets, whats app messages डाले जाते है और इन सारी companies का ad revenue बढ़ता है। क्योकि प्यार करनेवाला एक सच्चा दिल हमारे पास हो या न हो, पर इजहार करने के लिए खर्च किए जाने वाले पैसे हमारे पास ज़रूर है।

इस बहाने कुछ मनचले आशिकों को chance मारने का मौका मिल जाता है। और peer pressure में या फिर इस ही को सच मानकर कुछ लड़कियाँ भी इस सब को बढ़ावा देने लगी है।

हम चाहते है कि  हमारे  सभी students इस दिन/हफ्ते को celebrate करें, पर सिर्फ उतना, जितना कि वे अपने parents के साथ में होने पर भी कर सकते हो। सभी girls से मेरी request है कि आपके parents ने जो विश्वास आप पर किया है उसको कायम रखना और boys से मेरी request है कि girls को उतना ही respect करें जितना respect वो अपनी sister के लिए दूसरों से चाहते है।

हमारी  यही कामना है कि आप संसार के सभी जीवो को सच्चा प्यार दे सके, और आप को सभी से सच्चा प्यार मिले। Wish you all happy valentine week.